अब ट्रेनों से लाया जाएगा मजदूरों को, पुणे से उत्तराखंड के लिए चलेगी श्रमिक ट्रेन

img

उत्तराखंड ॥ राज्य सरकार द्वारा अन्य राज्यों से बसों से यात्रियों को लाने का कार्य रविवार को भी चला। इस कड़ी में रविवार को हरियाणा से 111 बसों में 4500 यात्री लाए गए। इन बसों के अलावा अन्य कोई बस सरकार ने किसी प्रदेश में नहीं भेजी है। अब राज्य सरकार ट्रेनों द्वारा यात्रियों को लाने का कार्य कर रही है।

rai

इस बीच सोमवार को सूरत से फंसे हुए लोगों को लेकर ट्रेन उत्तराखण्ड राज्य के लिए चलेगी। अब परिवहन निगम की बसों का प्रय़ोग रेल से लाए गए यात्रियों को उनके गंतव्य स्थल तक छोड़ने के लिए किया जाएगा। वहीं, पुणे से भी देहरादून के लिए श्रमिक ट्रैन चलेगी। इसकी सूचना पुलिस मुख्यालय के फेसबुक में दी गई है।

इसके अनुसार, ये ट्रेन लगभग 1200 यात्रियों को लेकर सोमवार यानी आज दोपहर एक बजे पुणे से चलेगी और मंगलवार को दोपहर दो बजे हरिद्वार पहुंचेगी। देश के कई जगहों पर फंसे हुए 1.87 लाख से ज्यादा लोगों ने अभी तक उत्तराखण्ड वापसी के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। अब इन्हें वापस लाने की प्रक्रिया चल रही है।

पढि़एः चीन अब नहीं दिखा पाएगा अकड़, हिंदुस्तान ने किया ये बड़ा काम

Related News