इस राज्य में 20 हज़ार के पार पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, 2620 सक्रिय मरीज

img

हिमाचल प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और शनिवार सुबह ये आंकड़ा 20 हजार पार हो गया है। कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 280 मरीजों की मौत हुई है। वहीं राज्य में रिकवरी रेट 85 फीसदी तक पहुंच गया है।

corona

राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 196 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इतने ही मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। मौजूदा समय में कुल 17,113 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हुए हैं। राज्य में अब कोरोना के सक्रिय मरीज 2620 रह गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 39 दिनों में कोरोना के मामले दोगुने हुए हैं। 15 सितंबर को प्रदेश में कोरोना के 10,059 मामले थे। राज्य में पिछले एक माह में कोरोना के सात हजार नए मामलों की पुष्टि हुई है। जबकि इस अवधि में 145 मरीजों ने दम तोड़ा है। यानी हर दिन औसतन 230 कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं। वहीं 4 से 5 मरीजों की जान जा रही है।
राज्य में अब तक कोरोना के कुल 3,61,941 कोरोना टैस्ट किए जा चुके हैं। बीते कल शुक्रवार को एक दिन में सर्वाधिक 4,082 कोरोना टेस्ट कर रिकॉर्ड बना। पहली बार एक दिन में 4 हजार से ज्यादा लोगों के कोरोना टैस्ट किए गए। राज्य में मंडी और सोलन में सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज हैं।
मंडी 495 सक्रिय मामलों के साथ पहले और शिमला 449 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। इसके बाद कुल्लू जिला आता है, जहां 321 सक्रिय मामले हैं। सोलन में यह संख्या 294, कांगड़ा व सिरमौर में 207-207, हमीरपुर में 172, बिलासपुर में 126, उना में 113, चंबा में 96, लाहौल-स्पीति में 78 और किन्नौर में 62 है।
Related News