img

दुनियाभर में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. आपको बता दें कि विश्व में कोरोना वायरस महामारी के चलते संक्रमित हुए लोगों की संख्या 35 लाख के पार पहुंच गई है, जबकि कोविड-19 संक्रमण के कारण अब तक दो लाख से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

CORONA

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) द्वारा रविवार को जारी नवीनतम आंकड़ों के हवाले से कहा, “अमेरिकी स्थानीय समयानुसार (2300 जीएमटी) शाम 7 बजे तक महामारी से वैश्विक तौर पर कुल 35 लाख 2 हजार 126 लोग संक्रमित हुए थे।

वहीं, मरने वालों का आंकड़ा 2 लाख 47 हजार 107 रहा।”कोविड-19 संक्रमण के 11 लाख 56 हजार 924 मामलों और 67 हजार 498 मौतों के साथ अमेरिका महामारी से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। इसके बाद स्पेन और इटली का स्थान है। यहां क्रमश: 2 लाख 17 हजार 466 और 2 लाख 10 हजार 717 मामले देखने को मिले हैं।  वहीं, 1 लाख 50 हजार से अधिक मामलों वाले अन्य देशों में ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी शामिल हैं।

आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद मेजर आशुतोष शर्मा के परिवार को योगी सरकार देगी 50 लाख की आर्थिक मदद!

--Advertisement--