उत्तराखंड में ऑड-ईवन नियम लागू, बिना मास्क घूम रहे लोगों पर हुई ये कार्रवाई

img

उत्तराखंड ॥ देहरादून की निरंजनपुर मंडी में ऑड-ईवन नियम लागू किया गया। पहले दिन व्यवस्था ना समझने वाले कई लोगों को गेट से पुलिस बल की सहायता से खदेड़ा। वहीं, बिना मास्क मंडी में घूम रहे लोगों का चालान (जुर्माना) भी किया गया।

chalan s

इस मण्डी में ऑड-ईवन प्रणाली लागू होने के साथ ही भीड़ नियंत्रित दिखी। पहले दिन ईवन नम्बर वाले वाहनों को ही मंडी में प्रवेश दिया गया। हालांकि नई व्यवस्था होने के कारण कई ऑड नम्बर की गाड़ियां भी मण्डी में सामान लेने पहुंची। ऐसे लोगों को मंडी के गेट से ही पुलिस बल की मदद से फटकार कर वापस भेजा गया।

आपको बता दें कि मण्डी समिति के सदस्यों ने गलतफहमी के चलते सब्जी लेने पहुंचे व्यापारियों को नई प्रणाली भी समझाई। नई व्यवस्था लागू होने के पहले दिन मंडी सचिव विजय थपलियाल ने निरीक्षण भी किया। यहां बिना मास्क लगाए घूम रहे चार लोगों को पकड़ कर मौके पर ही उनका एक एक हजार रुपए का चालान किया गया।

पढि़ए-एक ही नंबर से अर्धसैनिक बल के कमांडेंट और उसके साथी से चैटिंग करती थी लड़की, खुलासा होने पर बुरे फंसे अफसर

Related News