जनता को राहत पहुंचाने के लिए सीएम तीरथ सिंह रावत ने अफसरों के दिए ये अहम निर्देश, कहा- टैक्सी स्टेण्ड से लेकर

img

देहरादून॥ सीएम तीरथ सिंह रावत ने विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने के निर्देश देते हुए कहा कि पूरी जानकारी के साथ बैठक में अफसर शामिल हों।

Chief Minister

सोमवार को सचिवालय में सीएम तीरथ सिंह रावत ने जनपद पौड़ी की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए की गई सीएम घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अफसरों से कहा कि सरकार की संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को मिले। जनता की अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन में विशेष कार्य के तहत काम करने को कहा।

सीएम ने श्रीनगर में पार्किंग एवं आडिटोरियम पैठाणी एवं चौबट्टा में टैक्सी स्टेण्ड के निर्माण, एन.आई.टी के लिए पेयजल की उपलब्धता एवं बाह्य सड़कों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। सीएम ने श्रीनगर खिर्सू पौड़ी पर्यटन सर्किट में इस क्षेत्र के कमलेश्वर, धारी देवी, देवलगढ़, कण्डोलिया एवं क्यूंकालेश्वर मंदिरों को भी शामिल करने सहमति दी। जनपद की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिये सड़कों, पुलों एवं सम्पर्क मार्गों, पेयजल योजनाओं के लिए मंजूरी दी।

मीटिंग में बताया गया कि श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 39 घोषणाओं में से 27, यमकेश्वर के लिये 32 में से 23, लैंसडाउन के लिये 35 में से 23, पौड़ी के लिये 44 में से 30, कोटद्वार की 22 में से 19 तथा चौबट्टा खाल के लिए गई 30 घोषणाओं में से 17 पूरी हो चुकी है। शेष में कार्यवाही गतिमान है।

मीटिंग में उच्च शिक्षा एवं सहकारिता राज्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत,विधायक मंहत दिलीप सिंह रावत, मुकेश कोली, मुख्यसचिव ओम प्रकाश,अपर मुख्य सचिव आनन्द वर्द्धन, सचिव शैलेश बगोली, आर.मीनाक्षी सुन्दरम, सुशील कुमार,एस.ए.मुरूगेशन,विशेष सचिव सीएम डॉ.पराग मधुकर धकाते, विधायक प्रतिनिधि चौबट्टा खाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। विधायक ऋतु खण्डूड़ी एवं जिलाधिकारी पौड़ी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल रहे।

Related News