Old Excise Policy: दिल्ली में कल से लागू होगी पुरानी आबकारी नीति, खोली जाएंगी 700 दुकानें

img

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में विवादों में घिरी नई आबकारी नीति के अंतर्गत खुली दुकानें आज यानी बुधवार रात 10 बजे के बाद बंद कर दी जाएंगी। दरअसल, एक सितंबर से दिल्ली में पुरानी शराब नीति (Old Excise Policy) लागू की जा रही है। पुरानी शराब नीति के तहत दिल्ली में कुल 700 दुकानें खोली जाएंगी। पहले दिन यानी एक सितंबर को 300 दुकानें खोलने के साथ पुरानी शराब नीति लागू कर दी जाएगी।

बताया जा रहा है कि सितंबर महीने में कुल 500 दुकानें खोली जाएंगी। वहीं 31 दिसंबर तक सभी 700 दुकानें खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बता दें कि 1 सितंबर से लागू हो रही पुरानी शराब नीति (Old Excise Policy) के तहत कुल 360 ब्रांड की शराब रजिस्टर्ड हो चुकी हैं। इसमें 260 विदेशी ब्रांड की शराब शामिल हैं। पुरानी शराब नीति के तहत दुकानों का आकार न्यूनतम 300 वर्गमीटर तय किया गया है। सभी एजेंसी को अपने-अपने इलाके में दो-दो प्रीमियम शराब की दुकानें खोलने का भी निर्देश दिया गया है।

नई नीति की CBI जांच

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने पिछले साल ही राजधानी में नई एक्साइज पॉलिसी लागू की थी। उपराज्यपाल ने जिस रिपोर्ट को आधार बनाया है, उसमें कहा गया है कि दिल्ली एक्साइज एक्ट और दिल्ली एक्साइज रूल्स का उल्लंघन किया गया। साथ ही कई शराब विक्रेताओं की लाइसेंस फीस भी माफ की गई। इसे सरकार को 144 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ। रिपोर्ट में आबकारी मंत्री की जिम्मेदारी भी निभा रहे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर आरोप लगाया गया है और अब उनके खिलाफ सीबीआई की जांच चल रही है। (Old Excise Policy)

China-Taiwan: ड्रैगन के ड्रोन पर पहली बार ताइवान ने की फायरिंग, कहा- ये सिर्फ चेतावनी

Bihar politics : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्तिकेय सिंह से छीना कानून मंत्रालय

Related News