बीते कल को देशभर में होली मनाई गई। जहां एक ओर लोग एक दूसरे को रंग लगा रहे थे, होली मना रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ होली से एक दिन पहले यानी 24 मार्च को कुछ शहरों में दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प देखने को मिली। पहला शहर तेलांगना है और दूसरा बिजनौर। इन शहरों में दो धर्मों के मध्य ऐसी नोकझोक हुई कि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। बात पहले तेलांगना की करें।
मलकजागिरी जिले के चिंगी चेरला इलाके में होली का पर्व मनाया जा रहा था। किंतु, इस बीच होली मनाते मनाते दो समुदाय एक दूसरे से ही भिड़ गए। दरअसल हुआ ये कि चिंगी चेरला की पीतल बस्ती में होली मनाते समय नमाज चल रही थी। इस दौरान अजान के समय लाउड स्पीकर से आवाज आने लगी।
ऐसे में वहां होली मना रहे कुछ लोगों ने मुस्लिम समुदाय से आवाज बंद करने को कहा। देखते ही देखते दो समुदायों के बीच बहस हुई और बहस कब हिंसक झड़प में बदल गई किसी को कोई पता नहीं चला। इस झड़प में कुछ लोग घायल हुए हैं जिसमें से एक महिला है जिनका नाम समारा है। वो अभी हॉस्पिटल में एडमिट है और उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। जिनसे मिलने हैदराबाद से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता अस्पताल पहुंची।
अब बात बिजनौर की। दरअसल उत्तर प्रदेश के बिजनौर का एक शर्मनाक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में गली के कुछ लड़के बाइक से जा रहे एक मुस्लिम युवक को रोकते हैं और फिर उसके ऊपर रंग वाला पानी डाल देते हैं। इस घटना के दौरान युवक के साथ बाइक पर दो महिलाएं भी बैठी हुई हैं। उनके साथ भी ऐसी ही हरकत की गई। पुलिस अधीक्षक ने इस वायरल वीडियो को देखकर उस पर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बिजनौर में बाइक सवार मुस्लिम फैमिली पर जबरन रंग डाला गया है।
--Advertisement--