img

मऊ। उत्‍तर प्रदेश के मऊ जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां राम प्रवेश नाम का व्यक्ति गांव के बीचोबीच स्थित लगभग 100 फीट ऊंचे ताड़ के पेड़ पर लगभग एक महीने से चढ़कर बैठा हुआ है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर उसका वीडियो बनाकर ले गई है ताक‍ि आगे की कार्रवाई की जा सके।

बताया जा रहा है राम प्रवेश अभी भी ताड़ के पेड़ पर ही रह रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब उसे कोई समझाने या फिर से उतारने का प्रयास करता है, तो वह उस पर पेड़ पर रखे ईट पत्थर फेंकने लगता है। उसकी इस हरकत की वजह से . गांव का कोई भी शख्‍स उस पेड़ के नजदीक भी नहीं जा रहा है। घरवाले भी पेड़ पर ही उसके लिए खाना पीना भेज दे रहे हैं। खाना पानी लेने के लिए राम प्रवेश पेड़ से रस्सी लटकाता है तो पर‍िवारवाले उस पर खाना बांध देते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वह देर रात पेड़ से उतरकर अपने अन्य क्रियाकलाप कर फ‍िर से पेड़ पर चढ़ जाता है।

बताया जा रहा है कि इस पेड़ की ऊंचाई से लोगों के घरों के आंगन में होने वाले महिलाओं के क्रियाकलाप राम प्रवेश द्वारा देखे जाने से महिलाओं में भी रोष हैं। उन्होंने ग्राम प्रधान से मिलाकर राम प्रवेश को पेड़ पर से उतरने की बात कही है। उधर राम प्रवेश के पिता विशूनराम का आरोप है कि उसकी बहू आए दिन उसके बेटे से लड़ती रहती है और मारपीट करती है। इस से नाराज होकर उनका बेटा लगभग 1 महीने से पेड़ पर रह रहा है। वहीं बसारथपुर के ग्राम प्रधान दीपक की माने तो राम प्रवेश और उसके परिवार के बीच किसी बात को लेकर अनबन चल रही है, जिसकी वजह से वह लगभग 25 दिन से पेड़ चढ़ा हुआ है।

Raju Srivastava Update: सुधर रही कॉमेडियन राजू की हालत, पर अभी और दिन रहेंगे वेंटिलेटर पर

Name Astrology: जिनका नाम शुरू होता है N से, जानें कैसा होता है उनका स्वभाव

--Advertisement--