img

कर्ज में डूबी एक महिला को उस समय काफी हैरानी हुई जब केएफसी (KFC) के चिकन सैंडविच के एक पैकेट से उसे 43 हजार रुपए मिले। दरअसल ये महिला टेकअवे बैग में चिकन सैंडविच पैक करवाकर उसे घर ले जा रही थी। घर पहुंचने के बाद जब उसने पैकेट खोला तो वह चौंक गई और वाज समझ गई कि ये पैसे शायद गलती से उसके पैकेट में आ गए हैं। ऐसे में उसने इन पैसों को संबंधित लोगों को वापस कर दिया। महिला की ईमानदारी की पुलिस ने भी जमकर तारीफ की।

एक रिपोर्ट के मुताबिक ओलिवर जॉर्जिया (अमेरिका) की रहने वाली जोआने ने पैक कराये पैकेट से जैसे ही चिकन सैंडविच खाना शुरू किया, उन्‍हें सैंडविच के नीचे से 43 हजार रुपए लिफाफे में मिले। रिपोर्ट में बताया गया है कि जोआने इस समय कर्जे में डूबी हुई हैं फिर भी पैसे देखकर उन्हें लालच नहीं आया और उन्होंने पुलिस को फोन कर सारे बात बता दी। हालंकि बाद में जोआने ने मजाकिया अंदाज में कहा कि उनके पास शॉपिंग का विकल्‍प भी मौजूद था और वह कार की टंकी भी फूल करवा सकती थी।

रिपोर्ट के मुताबिक उन्‍होंने कहा, मैंने नोट गिनने शुरू किए, कुल 43 हजार रुपये थे,इसके बाद मैंने इसे तुरंत वापस लिफाफे में रख दिया और लिफाफे को बंद कर दिया, तब तक पुलिस के अधिकारी भी वहां आ चुके थे। जैक्‍सन पुलिस की जांच में सामने आया कि KFC की डिपॉजिट राशि गलती से जोआने के बैग में चली गई थी। पुलिस ने फेसबुक पर जोआने को थैंक्‍स कहा। पुलसि ने अपने आधिकारिक फेसबुक पोस्‍ट में लिखा-जोआने ने सही काम तो किया ही, उन्‍होंने मैनेजर की नौकरी भी बचा ली, अब सोशल मीडिया पर भी उनकी ईमानदारी की जमकर तारीफ हो रही है।

आपको बता दें कि इस तरह के मामले पहले भी सामने आए हैं, जब किसी को अचानक ही कैश मिल गया हो और उसने वापस कर दिया हो।. इसी साल मई में एक शख्‍स अपने घर की मरम्‍मत करवा रहा था. तब उसे 2 लाख 40 हजार रुपए लिफाफे मिले थे। उसने ये कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

Bihar News In Hindi : बगहा में पत्नी के सामने की आदमी को उठा ले गया बाघ,बेटी और बहू चिल्लाते रहे

Delhi: अनियंत्रित ट्रक ने ली डिवाइडर पर सो रहे लोगों की जान, 4 की मौत, कई घायल

Raju Srivastava Death: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, 41 दिन से अस्पताल में थे भर्ती

Big decision of Yogi government: रद्द होगा 33 साल पुराना आदेश, वक्फ में दर्ज सरकारी जमीनों को लिया जायेगा वापस

--Advertisement--