img

लखनऊ। अगस्त महीने के पहले दिन ही आम आदमी को मंहगाई का तगड़ा झटका लगा है। सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) की कीमतों में इजाफा किया है, जो आज से लागू हो गए हैं। अब 19 किलो का कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के लिए उपभोक्ता को 73.50 रुपये अधिक चुकाने होंगे।

Gas Cylinder

हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) के साथ ही पेट्रोल औऱ डीजल की कीमतें यथावत हैं। कामर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ने से खाने-पीने की चीजें मंहगी होने के आसार हैं। मंहगाई के चलते सावन और भादौं माह में पड़ने वाले त्योहारों के भी फीके रहने की संभावना है।

जानकारी के मुताबिक़ देश की सबसे बड़ी पैट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने 19 किलो कमर्शियल गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) की कीमत में 73.5 रुपए प्रति सिलेंडर का इजाफा किया है। आज से 19 किलो कामर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1,500 रुपये से बढ़कर 1623 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है। 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

उल्लेखनीय है कि तेल कंपनियों ने गत जुलाई माह में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) की कीमतों में 25.50 रुपए का इजाफा किया था। अब नए माह के पहले दिन ही एक बार मंहगाई का झटका लगा है।

बताते चलें कि सावन माह के साथ ही एक बार फिर त्योहारों का सीजन शुरू हुआ है। ऐसे में गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) के दामों में इजाफा आम आदमी की कमर तोड़ सकता है। यह भी कहा जा रहा है कि जल्द ही घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में भी इजाफे की संभावना है।

India को UN Security Council का अध्यक्ष बनने पर पकिस्तान परेशान, सताने लगा है ये डर
Unnao Rape Case: दुष्कर्म पीड़िता सड़क दुर्घटना मामले में कोर्ट ने सीबीआई की जांच रिपोर्ट को लेकर कहा…
Lord Shiva को प्रसन्न करने के लिए सावन के दूसरे सोमवार को करें ये उपाय

--Advertisement--