img

लखनऊ। नारायणा ई टेक्नों स्कूल जानकीपुरम भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक सर सी वी रमन की याद में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। हर वर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। 'रमन प्रभाव' सी वी रमन की अद्भुत खोज THI, जिसके लिए उन्हें वर्ष 1930 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इस मौके पर नारायणा ई टेक्नों स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी भी लगाई गयी। प्रदर्शनी को देखने के लिये विद्यालय में भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमडी रही।

नारायणा ई टेक्नों स्कूल जानकीपुरम में आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कार्यक्रम में सी डी आर आई के पूर्व निदेशक विनय त्रिपाठी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। विनय त्रिपाठी के साथ विद्यालय के डी जी एम आशुतोष एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुप्रिया पांडे व विद्यालय के डीन आकाश वर्मा ने फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी को देखने के लिये बड़ी तादाद में स्थानीय लोग विद्यालय में आये।

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कार्यक्रम के अवसर पर कक्षा एक के तीन मेधावी छात्रो क्रमशः प्रथम दक्ष वालिया, द्वितीय- वसुन्धरा श्रीवास्तव तथा तृतीय हिन्दुत्व मिश्रा को सी. डी. आर. आई के निदेशक विनय त्रिपाठी, विद्यालय के डी. जी एम आशुतोष व प्रधानाचार्या श्रीमती सुप्रिया पाण्डे व डीन आकाश वर्मा ने ट्राफी देकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही सभी बच्चों की विज्ञान परियोजना को काफी सराहा व उनका उत्साह वर्धन किया।

--Advertisement--