img

मध्य प्रदेश के खंडवा में निर्माणाधीन रेल लाइन की पटरी मामूली ही बारिश में ढह गया। यहां रेल ट्रैक के नीचे से अचानक मिट्टी खिसक जाने से ट्रैक हवा में झूलता नजर आया। घटना खंडवा जिले के नागल खेड़ा रेलवे स्टेशन के पास की है। ट्रैक देने से पहले यहां से मालगाड़ी भी गुजरी थी। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ।

घटना के बाद रेलवे के इंजीनियर मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। रेलवे के इंजीनियर्स ने निर्माण कंपनी के इंजीनियर्स के साथ मौके का निरीक्षण किया। वहीं ट्रैक देखने पर रेलवे के अधिकारी कुछ भी कहने से बचते दिखे।

साउथ सेंट्रल रेलवे के नांदेड़ मंडल ने खंडवा अकोला रेलखंड पर फेज 4 में करीब दो हज़ार करोड़ के टेंडर अलग अलग कंपनियों को दिए हुए थे।

खंडवा से आमला खुर्द के बीच 54 किमी ब्रॉडगेज बदलाव का काम पिछले दो साल से जारी है। इसी ट्रैक में गड़बड़ी सामने आई। करीब 205 किलोमीटर ट्रैक के नीचे की मिट्टी खिसकने से रेलवे की बड़ी लापरवाही मानी जा रही है। 

--Advertisement--