नई दिल्ली। इन दिनों एक नया वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है। इस खतरनाक वायरस का नाम Drinik है। इस वायरस के निशाने पर अब तक कई यूजर्स आ चुके है। ये खतरनाक वायरस कई बैंकिंग कस्टमर्स की निजी जानकारियों को चुरा रहा है। (Online Crime) कहा जा रहा है कि ये वायरस लोगों के स्मार्टफोन में दाखिल हो जाता है और फिर उनकी बैंकिग डीटेल्स के साथ ही अन्य जानकारियों को चुराता है। इन्हीं निजी और बैंकिंग डिटेल्स के जरिये हैकर्स लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। बताया जा रहा है कि अब तक कई मामले ऐसे सामने आए हैं जिनमें बैंक से लाखों रुपए की रकम भी उड़ाई जा चुकी है। (Online Crime)
मिली जानकारी के अनुसार SBI सहित देश के करीब 18 नामी बैंकों के ग्राहकों को इस वायरस से काफी खतरा है और उनके निजी जानकारियां भी खतरे की जद में है। दरअसल ये Drinik Android trojan का एक नया वर्जन है। कहा जा रहा है कि ये वायरस यूजर्स के लिए किसी बड़े खतरे से कम नहीं है और इससे बचने की सख्त जरूरत है। वरना आपकी बैंकिंग भी हैकर्स के निशाने पर आ जाएगी।(Online Crime)
क्यों इतना खतरनाक है ये ट्रोजन(Online Crime)
इस बात को जानकर आपको हैरानी होगी कि ये ट्रोजन यूजर्स की निजी जानकारियों को उनके स्मार्टफोन से चुरा लेता है। इसमें आपकी निजी फोटोज के साथ ही अन्य पर्सनल डेटा और बैंकिंग क्रेडेंशियल्स आदि भी शामिल हैं। इसके बाद चुराई गईं ये जानकारियां सीधा हैकर्स तक पहुंच जाती हैं और हैकर्स आपके बैंक अकाउंट सहित आपके सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी हैक कर सकते हैं और आपको भारी से भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं।(Online Crime)
कहा जा रहा है कि ये वायरस आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन भी रिकॉर्ड कर सकते हैं। इससे बचने के लिए आप कोई गैर जरूरी ऐप्स डाउनलोड न करें। साथ ही किसी भी डिवाइस से स्मार्टफोन कनेक्ट करने के दौरान बेहद सावधानी बरतें।(Online Crime)
NIA Claim: आत्मघाती हमलावर था विस्फोट में मारा गया इंजीनियर, मंदिर को थी उड़ने की प्लानिंग
--Advertisement--