Online Medicine : अगर आप भी खरीदते हैं ऑनलाइन दवाइयां, तो जरूर जान लें ये 5 ख़ास बातें

img

वैसे तो अक्सर लोग मेडिकल स्टोर से दवाइयां खरीदना पसंद करते हैं लेकिन कई बार मेडिकल स्टोर पर दवाई न मिलने पर लोग ऑनलाइन मेडिसिन (Online Medicine) भी मंगवाते हैं। बेशक ऑनलाइन दवाई खरीदना काफी आसान होता है किन्तु ऑनलाइन मेडिसिन मंगवाते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है।

जानकारी प्राप्त करें

ऑनलाइन दवाई (Online Medicine)  खरीदते समय कस्टमर केयर से जरूर बात कर लें। दवाई ऑर्डर करने से पहले कस्टमर केयर के पास फोन करें और दवाई से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर लें, उसके बाद ही उसे मंगवाएं। अगर आप चाहें तो चैटबॉक्स के माध्यम से भी कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं।

वेबसाइट का चुनाव

दवाइयां खरीदने के लिए किसी अंजान साइट का चयन कतई नहीं करना चाहिए। ऐसे में ठगी होने का खतरा रहता है।ऑनलाइन मेडिसिन मंगवाने के लिए हमेशा किसी भरोसेमंद वेबसाइट का ही चुनाव करना चाहिए। (Online Medicine)

डॉक्टर से सलाह लें

दवा ऑर्डर करने के बाद डॉयरेक्ट दवाइयों का सेवन न करें। पहले किसी डॉक्टर से सलाह ले लें। डॉक्टर के निर्देश पर ही दवाओं का सेवन करना उचित होता है। वरना दिक्कत हो सकती है। (Online Medicine)

मेडिसिन मैच करें

ऑनलाइन ऑर्डर (Online Medicine) के दौरान कई बार दवाइयां बदल कर भी आ जाती हैं। ऐसे में सबसे पहले डॉक्टर के पर्चे पर लिखी गई दवा से उसे अच्छी तरह से मिला लें। सेम मेडिसिन होने ही इस्तेमाल करें

बिल लेना न भूलें

ऑनलाइन दवा (Online Medicine) ऑर्डर करने के बाद पक्का बिल अवश्य लें। इससे आप न सिर्फ दवाइयां को मैच कर सकेंगे बल्कि गलत दवाई होने पर रिक्लेम भी कर सकेंगे।

Shahjahanpur: लोकतंत्र को बचाने के लिए सपा को मजबूत करना जरूरी: रवि वर्मा

Uttar Pradesh: दहशत के साये में उत्तर प्रदेश का होटल व्यवसाय ?

 

Related News