2023 इलेक्शन में राजस्थान और छत्तीसगढ़ की सरकार गंवा चुकी कांग्रेस ने दोनों प्रदेशों के पूर्व मुख्यमंत्रियों को नया काम दे दिया है। दरअसल, कांग्रेस ने एक कमेटी बना दी है। ये कमेटी लोकसभा इलेक्शन 2024 के लिए गठबंधन के मामलों को लेकर बनाई गई है। इसका नाम नेशनल अलायंस कमेटी रखा गया है। इसमें राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल शामिल हैं।
इसके साथ साथ सलमान खुर्शीद, मोहन प्रकाश भी इसके मेंबर होंगे। इस समिति का समन्वयक मुकुल वासनिक को बनाया गया है। गौरतलब है कि 3 दिसंबर को आए विधानसभा इलेक्शन के परिणामों के बाद दोनों मुख्यमंत्रियों गहलोत और भूपेश बघेल को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी थी।
आपको बता दें कि सर्वे में इन दोनों नेताओं के कामकाज के तरीकों को आवाम पसंद करती नजर आई थी, लेकिन जब असल परिणाम आए तो कांग्रेस शासित राज्य भाजपा के पास चले गए।
ऐसे में अब इन पूर्व मुख्यमंत्रियों को गठबंधन के मसलों को संभालने की जिम्मेदारी दी गई है। अशोक गहलोत और भूपेश बघेल की गिनती कांग्रेस के जुगाड़ू और दिग्गज नेताओं में होती है। ऐसे में लोकसभा चुनाव के चलते अलायंस के मामले देखने का बेहद अहम काम इनके जिम्मे सौंपा गया है।
--Advertisement--