विश्व में कहीं भी कभी भी दुश्मनों को सटीक निशाना बनाने वाला ईरानी मिसाइल, रॉकेट और ड्रोन सिस्टम एक बार फिर तैयार है। जी हां, इजराइल पर कभी भी हमला हो सकता है। ईरान के सबसे बड़े नेता आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने साफ कह दिया है कि ईरान ऐसा जवाब देने जा रहा है कि इजराइल को अपने किए पर हमेशा अफसोस होता रहेगा।
दरअसल सीरिया में इस्राइल की एयर स्ट्राइक और ईरानी फौज के अफसरान की मौत के बाद एक और खतरनाक जंग का अंदेशा नजर आ रहा है। ईरान की तरफ से हमले की दिशा के मद्देनजर इजराइल ने जीपीएस बंद कर दिए हैं ताकि मिसाइल निशाने से भटक जाएं। कभी भी ईरान घातक अटैक कर सकता है।
बता दें कि अपने सैन्य अफसर की मौत से ईरान बौखलाया हुआ है। इस सबकी शुरुआत सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरान के काउंसलेट पर हवाई हमले से हुई। ये हमला 1 अप्रैल 2 हज़ार 24 को हुआ था। इस हमले में 13 लोग मारे गए थे जिनमें छह सीरियाई नागरिक थे। जब तक होने वालों में ईरान के पासदाराने इस्लाम यानी इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर आईआरजीसी में ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद रजा जाहिद भी थे। फरवरी 2020 में जनरल सुलेमानी की हत्या के बाद से यह दूसरा वाकया है जब ईरान के टॉप कमांडर की मौत हुई है।
हालांकि इजराइल ने खुद के इस हमले में मुब्तला होने से मना किया है। ईरान के बारे में कहा जाता है कि उसका रॉकेट सिस्टम दुनिया के सबसे एडवांस रॉकेट सिस्टम में से एक है जिसकी जद में इजराइल और अमेरिका दोनों रहते हैं और अपने लोगों की मौत पर वह रिएक्ट करता है और जबरदस्त रद्दे अमल का इजहार भी करता है ईरान के तेवर से इजराइल ने अपने जीपीएस और नेविगेशन को बंद करना शुरू कर दिया है। उसे आशंका है कि ईरान गाइडेड मिसाइल या फिर ड्रोन से हमला कर सकता है।
--Advertisement--