img

आज हम उन लोगों के लिए बहुत अच्छी खबर लेकर आए हैं जो इग्नू यानी कि इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी में नौकरी करना चाहते हैं। नौकरी पास के लिए निकली है और आपको 81 हजार से ज्यादा सैलरी मिल सकती है। यानी कि मौका बहुत ही अच्छा है और साथ ही सैलरी तो बहुत अच्छी मिलने वाली है। लेकिन किन पदों पर भर्ती निकली है, आप कब से कब तक अप्लाई कर पाएंगे और इसकी बाकी डिटेल्स क्या है। चलिए आपको इस खबर में सारी चीजें बताते हैं।

इग्नू में जूनियर असिस्टेंट कम टाइपिस्ट और स्टेनोग्राफर पदों पर भर्ती निकली है और जो भर्ती की संख्या है वो 102 यानी 102 पदों को भरा जाना है। जिसमें जो 50 पद हैं वो जूनियर असिस्टेंट कम टाइपिस्ट और जो 52 पद है वो स्टेनोग्राफर के हैं।

तो अगर आप इस भर्ती का हिस्सा बनना चाहते हैं और आपने पास किया हुआ है तो आप आखिरी तारीख से पहले पहले यानी कि 21 दिसंबर से पहले पहले अपना फॉर्म भर दीजिए। अब आप कहेंगे कि भाई कहां पर जाकर फॉर्म भरना है। तो चलिए आपको यह भी बता देते हैं। वेबसाइट है रिक्रूटमेंट डॉट एनआईसी डॉट इन। यहां पर आपको जाना होगा और यहां जाकर आपको अपना फॉर्म भरना होगा।

जानें क्या होनी चाहिए योग्यता

यदि आप जूनियर असिस्टेंट कम टाइपिस्ट इस पद के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो गौर करिए कि आपके पास 12वीं पास का सर्टिफिकेट है। इसके साथ ही आपकी जो टाइपिंग स्पीड है इंग्लिश में वो 40 वर्ड पर मिनट और जो हिंदी की टाइपिंग स्पीड है वह 30 वर्ड पर मिनेट होना चाहिए। अप्लाई करने से पहले नोटिफिकेशन जरुर पढ़ लें। 
 

--Advertisement--