img

इस्लामाबाद। लाहौर में हुई धमाके की घटना से लोगों में दहशत का पसीन है कि सूखने का नाम ही नहीं ले रहा है और हो भी कैसे जो घटना ही इतनी बड़ी है। जी हां अपको बतादें की लाहौर में कमर्शियल रिक्शे में जोरदार धमाके का मामला सामने आ रहा है। इस धमाके में 7 लोग घायल जिन्हे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिलाहवाली : सबसे व्यस्त जाने माने रेलवे स्टेशन पर विस्फोटक मिलने से मचा हड़कम्प, मची भगदड़

बताया जा रहा है की पाकिस्तान के लाहौर के मुल्तान रोड पर हुआ है बताते चलें की शुक्रवार सुबह एक क​मर्शियल रिक्शे में जोरदार धमाका हो हुआ। इस धमाके में कम से कम 7 लोग घायल हो गए। इन घायल लोगों को आनन-फानन में करीबी अस्पताल में पहुंचाया गया। अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि घायल अवस्था में लाए सात लोगों में से दो गंभीर अवस्था में हैं।

धमाके के बाद घटनास्थल पर बम निरोधक दस्ता पहुंचा और सुरक्षा बलों ने आसपास की जगहों को अपने कब्जे में ​ले लिया। जांच के बाद पता चला कि रिक्शे में कम से कम दो किलोग्राम विस्फोटक सामग्री ले जाई जा रही थी। घटनास्थल से कुछ बॉल बेयरिंग भी बरामद की गई है। शुरुआती जांच और रिक्शा चालक के बयान की मानें तो ड्राइवर ने शेराकोट इलाके से एक सवारी बैठाई थी जो रिक्शे में विस्फोटक छोड़ कर उतर गया।

--Advertisement--