img

नई दिल्ली। इस मिसाइल का इस्तेमाल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी कैंप के खिलाफ किया जा सकता है। भारत ने 240 स्पाइक मिसाइलों के लिए इजरायल के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है।

भारतीय सेना ने मध्य प्रदेश के महू में स्पाइक एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (ATGM) का सफल परीक्षण किया। इस दौरान सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत भी मौजूद रहे। मिसाइल को बंकर बस्टर मोड में इस्तेमाल किया जायेगा। इसका इस्तेमाल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी कैंप के खिलाफ किया जा सकता है।

हिंदुस्तान ने 240 स्पाइक मिसाइलों के लिये इजरायल के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है। बालाकोट में वायु सेना की कार्रवाई के बाद ही स्पाइक मिसाइल के लिए समझौता हुआ। भारतीय वायु सेना के बालाकोट ऑपरेशन के बाद स्पाइक टैंक मिसाइल का अधिग्रहण किया गया है। बालाकोट में सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर जैश के आतंकी शिविरों को तबाह किया था।

साध्वी पर भड़के ओवैसी बोले – संसद में मे हो रही है ‘गोडसेगीरी’

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाये जाने के बाद पाकिस्तान के साथ सरहद पर तनावपूर्ण माहौल चल रहा है। पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर फायरिंग की जा रही है। पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान संयुक्त राष्ट्र संघ के मंच से युद्ध का राग अलाप चुके हैं। इमरान के अलावा उनके कई मंत्री भी एटमी युद्ध की धमकी देते रहे हैं।

ऐसे में तनातनी के बीच भारतीय सेना लगातार अपनी ताकत में इजाफा कर रही है। हाल ही में फ्रांस से खरीदा गया राफेल विमान भी भारतीय सेना को मिल गया था। ऐसे में अब स्पाइक मिसाइलों की नियंत्रण रेखा पर तैनाती को पाकिस्तान के लिए बड़ा संदेश माना जा रहा है।

--Advertisement--