मंहगाई के चलते पाकिस्तान का हुआ बुरा हाल, अब ये चीज 500 रुपए किलो बिक रही

img

लाहौर॥ पाकिस्तान में निरंतर बढ़ रही महंगाई से पाक पीएम की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं। जहां एक तरफ इमरान खान नया पाकिस्तान बनाने का नारा दे रहे हैं वहीं दूसरी तरफ बढ़ती महंगाई के कारण आम जनता को चिकन खाना भी मुश्किल होता जा रहा है। बता दें कि, पाकिस्तान में सब्जियों और पेट्रोल के दाम में पहले से आग लगी हुई है।

inflation in pakistan

भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में महंगाई चरम पर है। जिससे वहां की जनता बहुत ज्यादा परेशान है। यहां अनाज के बाद अब चिकन के दामों में बढ़ोतरी हो रही है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कराची में चिकन के भाव आसमान छू रहे हैं। पाकिस्तान में चिकन की कीमतें कुछ ही दिनों में 500 पाकिस्तानी रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई हैं। सिंध की प्रांतीय राजधानी में चिकन की कीमत 50 रुपए से ज्यादा बढ़ गई है और 500 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है। जिससे वहां की जनता मुश्कल में है।

जानिए क्यों बढ़ रहे दाम

एक मीट बेचने वाले ने बताया कि चिकन का दाम बढ़ने के पीछे चारा और कच्चे माल की कीमतों में बेहताशा इजाफा हुआ है। इससे पोल्ट्री के उत्पादों की लागत भी बढ़ी है। हमें अपने नुकसान की भरपाई करने के लिए मीट का दाम बढ़ाना पड़ रहा है। हालांकि, विक्रेता संघों ने बताया कि आने वाले दिनों में मीट की कीमत कम होगी।

 

Related News