दुनिया भर में फिर हो रही पाकिस्तान की किरकिरी, वजह बना सऊदी अरब

img

लाहौर॥ कैश किल्लत से जूझ रहे पाकिस्तान का सऊदी अरब ने एक प्रकार से हंसी का पात्र बना दिया है। पाकिस्तानी पीएम की सऊदी अरब दौरे को एक महीने से अधिक वक्त बीत गया है, अब तक वादे के अनुसार पाकिस्तान को 3 अरब डॉलर कर्ज (कैश रिजर्व) और 1.2 अरब डॉलर का कर्ज पर तेल नहीं मिला।

Pakistan's Prime Minister - Imran Khan

अब पाकिस्तान सरकार में सूचना मंत्री फवाद चौधरी सोशल मीडिया पर उम्मीद जता रहे हैं कि किंग मोहम्मद बिन सलमान शायद इस सप्ताह पाकिस्तान को कैश रिजर्व मुहैया करा दें। वैसे अच्छी बात ये भी है कि इमपान सरकार को इस रुपए पर 3.2% की दर से प्रतिवर्ष ब्याज भी देना होगा।

यदि सऊदी हुकूमत इस सप्ताह तक पाकिस्तान को कैश रिजर्व नहीं देती तो पाकिस्तान के सामने बहुत बड़ा आर्थिक संकट खड़ा हो जाएगा। इसका कारण ये है कि IMF और पाकिस्तान सरकार के मध्य अब तक सौदा फाइनल नहीं हुआ है। मामला कुछ हद तक काबू में है, मगर फाइनल ये तभी हो सकेगा जब IMF का एग्जीक्यूटिव बोर्ड डील को हरी झंडी दे देगा।

 

Related News