उज्जैन। हस्तरेखा शास्त्र में कहा गया है कि हथेली की रेखाओं में हमारे भविष्य के बारे में बहुत सी बातें छिपी होती हैं। हस्तरेखा के जानकार इन्हीं लकीरों का पढ़कर व्यक्ति के भविष्य के बारे में आसानी से बता देते हैं। आज हम आपको हथेली पर बने धन रेखा के बारे में बताएंगे।
हथेली में यहां बनती है धन रेखा
हस्तरेखा शास्त्र में बताया गया है कि रिंग फिंगर और सबसे छोटी उंगली के नीचे मौजूद सीधी रेखा को धन की रेखा कहते हैं। इसी धन रेखा से व्यक्ति के जीवन में उसकी आर्थिक स्थिति के बारे में जाना जा सकता है। इस जगह को बुध पर्वत कहा जाता है। बुध पर्वत पर बनने वाली सीधी रेखा को ही धन रेखा कहा जाता है।
1- ज्योतिषी बताते हैं कि जिन लोगों की हथेली पर धन रेखा होती है उनके पास काफी पैसा रहता है। यदि किसी व्यक्ति के सबसे छोटी उंगली के नीचे एक स्पष्ट और सीधी रेखा है तो वह बहुत ही पैसा वाला होगा।
2- यदि किसी व्यक्ति की हथेली पर धन रेखा सीधी न होकर टेढ़ी-मेढ़ी होती है तो इसका मतलब होता है कि व्यक्ति के जीवन में पैसा तो आएगा लेकिन वह उसके पास ज्यादा अधिक समय तक नहीं टिकता। s यानी पैसा आने के साथ ही खर्च भी हो जाता है।
3- ज्योतिषी बताते हैं कि अगर किसी की हथेली में धन रेखा न हो तो इसका यह मतलब नहीं होता है कि उसके पास धन नहीं होगा। धन रेखा के अतिरिक्त व्यक्ति की हथेली पर बनी भाग्य रेखा भी व्यक्ति के धनवान होने की तरफ इशारा करती है।
4- अगर किसी की हथेली पर धन रेखा कटी- फटी हो तो उसे पैसे कमाने में काफी मुश्किल आती है।
5- यदि किसी व्यक्ति की हथेली में जीवन रेखा, मस्तिष्क रेखा और भाग्य रेखा मिलकर अंग्रेजी का एम अक्षर बनाएं तो समझिए वह व्यक्ति बहुत ही धनवान होगा।
--Advertisement--