img

वेस्टइंडीज ने भारत को पांचवे टी ट्वेंटी मुकाबले में आठ विकेट से हराकर सीरीज तीन दो से जीत ली है। सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में वेस्टइंडीज का दबदबा देखने को मिला था। इसके बाद टीम इंडिया ने बैक टू बैक दो मैच जीतकर सीरीज में जोरदार वापसी की। पांचवे और निर्णायक मुकाबले में भी टीम इंडिया को ही जीत का फेवरेट माना जा रहा था। लेकिन कैरिबियाई टीम के आगे हार्दिक एंड कंपनी की एक न चल पाई।

मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 165 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया था। टीम के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 45 गेंदों पर 61 रनों की शानदार पारी खेली। अब वेस्टइंडीज के सामने सीरीज जीतने के लिए 165 रन का टारगेट था, जिसे टीम ने 18 ओवरों के खेल में बड़ी ही आसानी से केवल दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

ट्वेंटी सीरीज में मिली हार के साथ ही टीम इंडिया के नाम पर कई शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गए हैं। टी ट्वेंटी इंटरनेशनल के इतिहास में यह पहला मौका है जब भारत ने कोई पाँच मैचों की सीरीज गंवाई हो। इतना ही नहीं वेस्टइंडीज के विरूद्ध पिछले 17 सालों से चला आ रहा जीत का रिकॉर्ड भी टूट गया।

दरअसल वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने 17 सालों में पहली बार किसी भी फॉर्मेट में कम से कम तीन या उससे अधिक मैचों की सीरीज में भारत को धूल चटाई है। वेस्टइंडीज ने आखिरी बार 2006 में खेली गई पांच मैचों की वनडे सीरीज में भारत को मात दी थी। उस समय राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के कैप्टन थे और मौजूदा समय में द्रविड़ टीम के हेड कोच के पद पर नियुक्त हैं।

इतना ही नहीं भारत 2017 के बाद पहली बार वेस्टइंडीज के विरूद्ध कोई टी ट्वेंटी सीरीज भी हारा है। दो हज़ार 17 में वेस्टइंडीज ने आखिरी बार भारत को किसी टी ट्वेंटी सीरीज में हराया था। हालांकि तब एक ही मुकाबला खेला गया था। हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया के ट्विटर कैप्टन के रूप में देखा जाता है। टी ट्वेंटी फॉर्मेट की लंबे समय से कमान भी संभाल रहे हैं।

टीम इंडिया ने हार्दिक की कप्तानी में पहली बार कोई सीरीज गंवाई है। वे एक टी ट्वेंटी सीरीज में तीन मैच हारने वाले पहले भारतीय कप्तान भी बन गए हैं। आपको बता दें कि अब टीम इंडिया 18 अगस्त से एक बार फिर से एक्शन में नजर आएगी। 18 अगस्त से भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी सीरीज का आगाज होगा। उस सीरीज से जसप्रीत बुमराह न सिर्फ कमबैक करेंगे बल्कि कप्तान की भूमिका में भी नजर आएंगे।

 

 

--Advertisement--