यात्रीगण कृपया ध्यान दें- रेलवे ने किया इन 7 रेलगाड़ियों का रूट डायवर्ट, देखें लिस्ट

img

कोविड-19 संकट के कारण देश के हर क्षेत्र में भारी बदलाव हुआ है इस बीच इंडियन रेलवे लोगों की सुरक्षा के लिए लगातार रेलगाड़ियों की संख्या बढ़ा रहा है वहीं कई रूट्स पर इंटरलॉकिंग तथा नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य भी किया जा रहा है, जिसकी वजह से कुछ रेलगाड़ियां आंशिक रूप से प्रभावित हैं।

INDIAN RAILWAY

इसी कड़ी में नॉर्थ रेलवे के मुरादाबाद-शाहजहांपुर रेल खण्ड पर मौजूद रामपुर जंक्शन स्टेशन पर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है। जिसे देखते हुए पूर्व मध्य रेल की कुछ रेलगाड़ियों के परिचालन में अस्थाई परिवर्तन किया गया है।

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली रेलगाड़ियां

  • 1- हावड़ा से 22 सितम्बर को चलने वाली ट्रैन संख्या 03019 हावड़ा-काठगोदाम स्पेशल ट्रैन परिवर्तित मार्ग बरेली-बरेली सिटी-लालकुआं के मार्ग से चलाई जाएगी।
  • 2- काठगोदाम से 23 सितम्बर को प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 03020 काठगोदाम-हावड़ा स्पेशल ट्रैन परिवर्तित मार्ग लालकुआं-बरेली सिटी-बरेली के मार्ग से चलाई जाएगी।
  • 3- डिब्रूगढ़ से 22 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली ट्रैन संख्या 05909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ स्पेशल ट्रैन परिवर्तित मार्ग शाहजहांपुर-बरेली कैंट-चन्दौसी-मुरादाबाद के मार्ग से चलाई जाएगी।
  • 4- श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 22 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कार्याख्या स्पेशल ट्रैन परिवर्तित मार्ग सहारनपुर-मेरठ सिटी-खुजा-कानपुर सेन्ट्रल के मार्ग से चलाई जाएगी।
  • 5- हावड़ा से 23 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 02369 हावड़ा-देहरादून स्पेशल रेलगाड़ी परिवर्तित मार्ग शाहजहांपुर-बरेली कैंट-चन्दौसी-मुरादाबाद के मार्ग से चलाई जाएगी।
  • 6- दानापुर से 22 एवं 23 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 03257 दानापुर-आनंदविहार टर्मिनस स्पेशल ट्रैन परिवर्तित मार्ग लखनउ-कानपुर सेंट्रल-गाजियाबाद के मार्ग से चलाई जाएगी।
  • 7- आनंद विहार टर्मिनस से 22 एवं 23 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 03258 आनंद विहार टर्मिनस-दानापुर स्पेशल ट्रैन परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ के मार्ग से चलाई जाएगी।

इन रेलगाड़ियों के टाइम में बदलाव

  • दिनांक 22 और 24 सितम्बर, 2021 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 02504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रैन नई दिल्ली से 60 मिनट देरी से चलेगी।
  • दिनांक 21 और 23 सितम्बर, 2021 को लालगढ़ से जाने वाली 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ स्पेशल रेलगाड़ी लालगढ़ से 240 मिनट देरी से चलाई जाएगी।
  • 22 सितम्बर, 2021 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 04688 अमृतसर-सहरसा स्पेशल रेलगाड़ी अमृतसर से 100 मिनट देरी से चलाई जाएगी।
Related News