बीजिंग॥ चाइना की हेल्थ व्यवस्था इस वक्त पूरी तरह से ध्वस्त है। Corona Virus का अभी तक कोई कारगर इलाज नहीं तैयार हो सका है। ऐसे में चीनी अपने दादी-नानी के नुस्खों पर वापस लौटने लगे हैं। खुद डाक्टर भी Corona Virus से बचाव के लिए परंपरागत इलाज के प्रय़ोग पर जोर देने के लिए कह रहे हैं। ऐसे में चीनी लोग अपनी जान बचाने के लिए कई किस्म के नुस्खें अपना रहे हैं।
Corona Virus का कोई ठोस उपचार तैयार नहीं होने के चलते अब चीनी डाक्टर तक पुराने नुस्खों को अपनाना शुरू कर चुके हैं। ऐसे में अब चीन के सभी अस्पतालों में Corona Virus संक्रमित रोगियों को कछुए का मीट खिलाया जा रहा है। चीनी वैज्ञानिकों का मानना है कि इस संक्रमण के कारण शरीर में शक्ति की कमी हो रही है। ऐसे में कछुए का मीट शरीर को हाई प्रोटीन मुहैया कराता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन के जिन अस्पतालों में Corona Virus के रोगी हैं उन सभी में रात को डिनर में अनिवार्य रूप से कछुए का मीट दिया जा रहा है।
खबर के मुताबिक, Corona Virus से संक्रमित लोग अब एलोपैथी दवाओं से ज्यादा अपने पुराने उपचार पद्धति पर अधिक यकीन कर रहे हैं। इन दिनों बैल के सींग का चूरा और अन्य हर्बल दवाओं का अधिक इस्तेमाल किया जा रहा है। चीन में देसी दवाओं की दुकानों में अन्य मेडिकल स्टोर्स के मुकाबले अधिक भीड़ होने लगी है।
पढ़िएःहर 16 दिनों में स्पेस से आ रहा है ये रहस्यमई सिग्नल, वैज्ञानिकों के उड़े होश
--Advertisement--