Petrol Diesel Price Today 27Sep 2022: अब इसे राहत भरा मंगलवार कहें या मायूसी भरा? क्योंकि रोजाना की तरह आज पेट्रोल और डीजल के नए रेट सुबह छह बजे जारी हुए तो लगातार 129वें दिन भी ईंधन के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जबकि अंतराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेंट क्रूड 84.20 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई 76.77 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है।
नवरात्र के दूसरे दिन देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्टब्लेयर में 84.10 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। जबकि, श्रीगंगानगर में एक लीटर पेट्रोल के लिए 113.49 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi Petrol Price) में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये में बिक रहा है। वहीं, डीजल के लिए लोगों को 89.62 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। बता दें, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद पेट्रोल-डीजल के मोर्चे पर आम आदमी को राहत नहीं मिल रही है।
शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
श्रीगंगानगर 113.49 98.24
अगरतला 99.49 88.44
आगरा 96.35 89.52
लखनऊ 96.57 89.76
परभणी 109.45 95.85
गोरखपुर 96.58 89.75
रांची 99.84 94.65
पटना 107.24 94.04
जयपुर 108.48 93.72
पोर्ट ब्लेयर 84.1 79.74
देहरादून – 95.35 90.34
चेन्नई 102.63 94.24
बेंगलुरु 101.94 87.89
कोलकाता 106.03 92.76
दिल्ली 96.72 89.62
अहमदाबाद 96.42 92. 17
चंडीगढ़ 96.2 84.26
मुंबई 106.31 94.27
भोपाल 108.65 93.9
धनबाद 99.80 94.60
फरीदाबाद 97.49 90.35
गंगटोक 102.50 89.70
गाजियाबाद 96.50 89.68
ऐसे चेक करें अपने शहर का रेट
आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।
यह भी पढ़ें-Aaj Ka Rashifal : कुंभ और मेष समेत इन राशियों के लोग बहुत बचकर पार करें समय, लाल वस्तु रखें पास
Delhi Airport पर अब नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, CISF को पाम टॉप से किया जायेगा लैस
Sports News: T20I सीरीज में पाकिस्तान ने फिर की बराबरी, इस गेंदबाज ने महज 6 गेंदों में पलटा मैच
--Advertisement--