भूटान घुमने का है प्लान तो जल्द कर लें पूरा, नहीं तो हो जाएगी ये दिक्कत

img

हम सब जब घर और काम से बोर हो जाते है तो कही न कही घूमने का प्लान बनाते ज़रूर है, लेकिन हम आपको ऐसी जगह बताने जा रहे है जहां अभी जाना ही आप के लिए फायदेमंद होगा। वो जगह है भूटान। बता दें कि भूटान को दुनिया का सबसे खुशहाल देश कहा जाता है. यहां की सुंदरता दुनिया भर के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है. पड़ोसी देश के अलावा सस्ता होने की वजह से भी भारतीयों में भूटान जाने का क्रेज रहता है.

हमने ऊपर बताया कि भूटान घूमना अभी फायदेमंद होगा, हम ऐसा इसलिए कह रहे है कि अब भारतीयों के लिए भूटान घूमना जल्द ही महंगा हो सकता है. भूटान सरकार भारत, बांग्लादेश और मालदीव से शुल्क वसूलने की तैयारी में है. अभी तक इन देशों के पर्यटकों से किसी तरह का शुल्क नहीं वसूला जाता था. भूटान भारतीयों की वीजा फ्री एंट्री देता है, ऐसे में यहां लगातार टूरिस्टों की संख्या बढ़ रही है.

दिल दहला देने वाला हादसा : 990 मीटर लंबा फ्लाईओवर से नीचे गिरी कार, CCTV में कैद हुई वीडियो, हुआ यूं कि…

बता दें कि पर्यटकों की बढ़ती संख्या को नियंत्रण में रखने के लिए भूटान सरकार ये योजना बनाने जा रही है. टूरिज्म पॉलिसी का ये नया ड्राफ्ट अगले महीने तक फाइनल हो जाएगा. आप चाहें तो उससे पहले ही भूटान का एक ट्रिप पूरा कर सकते हैं.

भूटान में कहां जाएं घूमने
भूटान अपनी दीवार पेंटिंग्स, थांगका और मूर्तियों के लिए भी प्रसिद्ध है. यहां आप थिम्फु चोर्टन, बुद्धा डोरडेनमा, क्लॉक टावर स्क्वायर, टैंगो बुद्धिस्ट इंस्टिट्यूट, दोचुला पास, नेशनल लाइब्रेरी ऑफ भूटान और रॉयल बोटैनिकल गार्डन जैसी शानदार जगहों पर घूमने जा सकते हैं.

भूटान घूमने का सही समय
अक्टूबर से नवंबर तक का महीना भूटान घूमने के लिए बेस्ट माना जाता है. इस दौरान यहां का मौसम और सुहावना हो जाता है.

कैसे जाएं भूटान
भारत से भूटान तक आप फ्लाइट और रोड दोनों रास्ते जा सकते हैं. अगर आप फ्लाइट से भूटान जाना चाहते हैं तो भूटान एयरलाइंस से जाएं. ये आपको भूटान के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पारो तक पहुंचाएगा.

भूटान के फैसले से पहले कर लीजिए सैर, नहीं तो पड़ेगा महंगा
अगर आप रोड ट्रिप करना चाहते हैं तो आपको भूटान भारत-भूटान सीमा पर स्थित भूटानी शहर फुनशोलिंग से टूरिस्ट परमिट लेना होगा. इसके लिए आपके पास पासपोर्ट या मतदाता पहचान पत्र और 2 पासपोर्ट साइज फोटो होने चाहिए.

भूटान में कहां रुकें

भूटान में आपको एक रात ठहरने के लिए अच्छा होटल 500 से 700 रुपये में मिल जाएगा. इसके अलावा आपको सस्ते लॉज या हॉस्टल भी आसानी से मिल जाएंगे.

भूटान अपने अलग तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए प्रसिद्ध है. यहां आपको अच्छा और भरपेट खाना 80 से 100 रुपये में मिल जायेगा.

यहां का स्ट्रीट फूड भी उतना ही स्वादिष्ट होता है. आपको यहां एक रात के खाने पर अधिकतम 150 रुपये ही खर्च करने पड़ेंगे.

Related News