img

लखनऊ ।। सोमवार सुबह गोरखपुर वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरने के बाद भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान कुशीनगर के हेतिमपुर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह फाइटर प्लेन एक खेत में गिरा जिसके बाद उसमें आग लग गई। यह आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते पूरा विमान खाक हो गया।

इस हादसे में पायलट पैराशूट की सहायता से सुरक्षित नीचे उतर गया। सिंगल सीटर विमान का पायलट पैराशूट की मदद से कूदने में सफल रहा है, जिससे इस हादसे में किसी जान का नुकसान नहीं हुआ।

पढ़िए- इस इलाके में शुरू हुई 5G सेवा, Speed जानकर रह जाएंगे हैरान

रिपोर्ट के अनुसार, यह दुर्घटना आबादी वाले इलाके में हुई है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पहुंच गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार विमान नियमित अभ्यास पर था।

प्राप्त खबर के मुताबिक, ये फाइटर प्लेन गोरखपुर से उड़ान भरने के बाद हादसे का शिकार हो गया। जिसके बाद रेस्क्यू के लिए गोरखपुर से दो हेलिकॉप्टर्स को रवाना किया गया है। यह दुर्घटनास्थल राष्ट्रीय राजमार्ग 28 के लगभग है।

फोटो- फाइल