पीएम मोदी ने आर्थिक विषयों पर मुख्यमंत्रियों से मांगे सुझाव तो मंमता ने लगाया ये आरोप

img

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने और आर्थिक गतिविधियां तेज करने के उपायों पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की है। पीएम ने लॉकडाउन में आने वाले दिनों में ढील देने के संकेत दिये हैं। प्रधानमंत्री इस समय राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर रहे हैं।

mamta pm modi

सूत्रों के अनुसार बैठक की शुरूआत गृहमंत्री अमित शाह की। बैठक में कोरोनावायरस की रोकथाम और लॉकडाउन से चरणबद्ध तरीके से बाहर निकलने पर चर्चा हो रही है। महानगरों से मजदूरों के पलायन पर पीएम ने कहा कि हमारे प्रयास रहे कि जो जहां है वहीं रहे, लेकिन मनुष्य का मन है। इसलिए हमें कुछ निर्णय बदलने भी पड़े।

अब ट्रेनों से लाया जाएगा मजदूरों को, पुणे से उत्तराखंड के लिए चलेगी श्रमिक ट्रेन

पीएम ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि संतुलित रणनीति से आगे बढ़ें और चुनौतियां क्या हैं और उससे निपटने के मार्ग क्या है; इस पर काम करें। आप सभी के सुझावों से दिशानिर्देश निर्धारित होंगे। सूत्रों के अनुसार बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र पर कोरोना के बहाने राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सब कुछ पहले ही तय कर लेती है, हमसे तो कभी पूछा तक नहीं जाता है।

इस मुस्लिम देश ने गलती से अपने ही विमान पर दागी मिसाइल, 19 लोगों की मौत

बैठक में गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यों के आपसी समन्वय पर जोर देते हुए कहा कि आरोग्य सेतु ऐप कोरोना वायरस को ट्रैक करने और उससे लड़ने में बहुत मददगार है। राज्यों में इसका प्रचार प्रसार होना चाहिए। इससे पहले प्रधानमंत्री 20 मार्च, 2 अप्रैल, 11 अप्रैल और 27 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग कर चुके हैं।

Related News