कोरोना वायरस के बीच पीएम मोदी ने लिया ये बड़ा फैसला, एक्सपर्ट्स की सलाह को बताई वजह

img

चीन में कोरोना वायरस ने महामारी फैलाने के बाद दुनिया के अन्य देशो में अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है, जिसके बाद भारत में 18 लोग में इस वायरस की पुष्टि की गई है. जिसके बाद अब हर जगह अलर्ट है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. बुधवार को पीएम मोदी ने ऐलान किया कि वह इस साल किसी भी होली मिलन समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने ये फैसला एक्सपर्ट्स की सलाह पर लिया है. वहीं कोरोना वायरस को लेकर किए गए ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, ‘दुनियाभर में एक्सपर्ट्स ने सलाह दी है कि भीड़ वाले इलाकों में शामिल होने से बचें, ताकि कोरोना वायरस का असर ना फैल पाए. ऐसे में इस साल मैं किसी भी होली मिलन समारोह में हिस्सा नहीं लूंगा’.

आपको बता दें कि हर साल होली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई कार्यक्रम में शामिल होते हैं. इस मौके पर वो आम लोगों के साथ पार्टी के कार्यकर्ता और मीडियाकर्मियों से मुलाकात करते हैं. पिछले कुछ वर्षों में ये कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में होता आया है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इस बार किसी होली मिलन में शामिल ना होने की बात कही है.

दिल्ली हिंसा के आरोपी ताहिर हुसैन के कोर्ट पहुंचने पर लगने लगे ये नारे, वकील पर भी हुई हूटिंग

Related News