img

बिहार के बेतिया में एक बड़ी वारदात घटी है। दरअसल यहां एक पुलिस कांस्टेबल ने अपने साथी कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान सोनू कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि उसके साथी परमजीत कुमार ने सोनू कुमार पर 11 गोलियां चलाईं। तो वहीं उसने कुल 20 गोलियां चलाईं। ये घटना पुलिस लाइन में घटी।

इस प्रकरण के संबंध में पुलिस लाइन में मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों ने बताया कि बेतिया के पुलिस लाइन परिसर में परमजीत कुमार और सोनू कुमार के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। कुछ ही देर में मामला इतना बिगड़ गया कि परमजीत कुमार ने अपने साथी पुलिस कांस्टेबल सोनू कुमार पर अपनी एसएलआर तान दी। तब तक दोनों के बीच बहस हो चुकी थी।

इसी बीच परमजीत ने सोनू पर तबाड़ तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं। बताया जाता है कि परमजीत ने सोनू के चेहरे पर 11 गोलियां दागीं। इस घटना में सोनू की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद अन्य पुलिस अफसरों ने बताया कि परमजीत ने 20 से अधिक गोलियां चलाईं।

बता दें कि इस पूरा मामले के बाद पूरे इलाक में दहशत का माहौल बना हुआ है। फिलहाल पुलिस विभाग के आला अफसर इस प्रकरण को लेकर जांच तेजी शुरू कर दी है।