img

डेस्क। फिल्म एक्ट्रेस सुरवीन चावला इन दिनों काम से ब्रेक लेकर अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को एन्जॉय कर रही हैं। बोल्ड फिल्म हेट स्टोरी से सुर्खियों में आईं सुरवीन इस वक्त हसबैंड अक्षय ठक्कर के साथ लंदन में हैं और अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर करती रहती हैं। कुछ तस्वीरों में वो आने वाले बच्चे के लिए शॉपिंग कर रही हैं, तो कहीं अपनी पसंद का खाना खा रही है।

कुछ वक्त पहले ही उन्होंने अपने बेबी बंप को शो करते हुए एक फोटो शेयर की थी। जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। सोशल मीडिया पर भी सुरवीन चावला की ये तस्वीर बहुत पसंद की जा रही है। महज कुछ घंटो पहले शेयर इस तस्वीर को अब तक लाखों लाइक मिल चुके है।

इस फोटो में सुरवीन चावला के साथ उनके पति अक्षय ठक्कर भी नजर आ रहे हैं। सुरवीन और अक्षय की ये एक सेल्फी पिक्चर है। इसमें जहां सुरवीन सेल्फी ले रही है तो वहीँ उनके पति अक्षय उनके बेबी बंप की तरफ इशारा करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इस तस्वीर में सुरवीन चावला और उनके पति अक्षय एक दूसरे के साथ काफी अच्छे लग रहे हैं। इस दौरान सुरवीन चावला लॉन्ग स्ट्राइप्ड ड्रेस में नजर आई। इस तस्वीर के साथ सुरवीन चावला ने कैप्शन के लिखा- ‘और आधिकारिक ‘BUMPIE’।।। मैंने उपरोक्त इमोजी की तरह दिखना शुरू कर दिया है।

साल 2015 में सुरवीन ने बिजनेसमैन अक्षय ठक्कर से गुपचुप शादी की थी। इन दोनों की शादी का खुलासा तकरीबन 2 साल के बाद हुआ। सुरवीन टीवी इंडस्ट्री का जानामाना नाम हैं। उन्होंने एकता कपूर की सीरियल कसौटी जिंदगी की से लेकर काजल, कहीं तो होगा जैसी कई हिट सीरियल्स में काम किया है। और तो और हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, तेलुगू, पंजाबी फिल्मों में भी सुरवीन काम कर चुकी हैं।