कोरोना से हुए नुकसान को चीन से वसूलने की हो रही तैयारी, ये देश कर तैयार कर रहा कानून

img

कोरोना वायरस दुनियाभर के अधिकतर देश में अपना कहर बरपा रहा है, ऐसे में अमेरिका में एक ऐसा कानून बनाने की तैयारी हो रही है, अगर वह पास हो गया तो अमेरिकी नागरिक कोरोना से हुए नुकसान का हर्जाना पाने के लिए चीन पर मुकदमा कर सकता है। जिसके बाद से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर राजनीति गरमा गई है.

वहीं इसी बीच अमेरिका के दो सांसदों ने गुरुवार को कांग्रेस में ऐसा विधेयक पेश करने की घोषणा की, जिससे अमेरिकी नागरिक कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण हुई मौत और आर्थिक नुकसान के लिए हर्जाना हासिल करने के लिए संघीय अदालत में चीन पर मुकदमा कर सकेंगे।

आपको बता दें कि इस विधेयक को सीनेट में टॉम कॉटन और प्रतिनिधि सभा में डैन क्रेनशॉ ने पेश किया। अगर यह पारित होता है और कानून में तब्दील होता है तो इस महामारी से निपटने में चीन द्वारा हुए नुकसान के लिए विदेशी संप्रभु प्रतिरक्षा अधिनियम में संशोधन करेगा। इस विधेयक से अमेरिका को चीन पर मुआवजे के लिए मुकदमा करने का अधिकार मिल जाएगा। अगर अमेरिका और चीन इन दावों के निपटारे के लिए समझौता करते हैं तो निजी मुकदमों को खारिज किया जा सकता है।

कॉटन ने कहा, ‘कोरोना वायरस के बारे में दुनिया को आगाह करने की कोशिश करने वाले डॉक्टरों और पत्रकारों को चुप कराकर चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने विश्वभर में तेजी से विषाणु को फैलने दिया। उन्होंने कहा, ‘वायरस को छिपाने के उनके फैसले से हजारों लोगों की बेवक्त मौत हुई और भारी आर्थिक नुकसान हुआ। यह उचित है कि हम इस नुकसान के लिए चीनी सरकार को जवाबदेह ठहराएं।’

अंबेडकर नगर: सब्जी मंडी-बैंक-गैस एजेंसियों और कोटेदारों के यहाँ लगता है मजमा, शोशल-डिस्टेंसिंग के दावे हवा-हवाई!

Related News