यहां ऑनलाइन पढ़ाई का विरोध, स्कूल फीस में कटौती करने की मांग को लेकर प्रदर्शन

img

नई दिल्ली॥ लॉकडाउन के बाद निजी शिक्षण संस्थाओं ने ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था को शुरू किया और स्कूल नहीं लगने के बाद भी पूरी फीस वसूली। अब कई निजी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों के अभिभावक इस ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठा रहे है। कई स्कूलों में फेल हुई ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है।

e-education

सोमवार को पुलिस लाइन रोड स्थित महावीर पब्लिक स्कूल में अभिभावकों ने प्रदर्शन कर ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था बंद करने और स्कूल फीस में कटौती करने की मांग की। दरअसल कई निजी स्कूलों ने लॉकडाउन में बंद हुए स्कूलों के बाद भी पूरी फीस वसूलने की नीयत से ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था को शुरू किया था।

कई विद्यार्थियों के अभिभावकों ने इस व्यवस्था का विरोध भी किया था। उनका कहना था कि मात्र 45 मिनट अथवा एक घंटे की क्लास के बदले पूरे महीने की फीस वसूली जा रही है। इसके साथ ही कई विद्यार्थियों के पास अतिरिक्त मोबाइल, कंप्यूटर अथवा टेबलेट नहीं होने के कारण भी वे इस व्यवस्था से जुड़ नहीं पा रहे थे।

पढि़ए-2 युवकों के साथ इस हाल में थी 6 लड़कियां, फ्लेटों में चल रहा था देह व्यापार

कई लोगों को ऑनलाइन क्लासेज के लिए अतिरिक्त मोबाइल डाटा लेना पड़ा। अभिभावकों का कहना है कि कोविड-19 व लॉकडाउन के बाद उनके सभी व्यापार व आर्थिक संसाधन बंद हो चुके हैं जिसके कारण वे अतिरिक्त मोबाइल या कंप्यूटर के लिए मोबाइल डाटा की व्यवस्था नहीं कर सकते। इसके लिए उनकी ऑनलाइन क्लासेज बंद कर देनी चाहिए। इसके अलावा स्कूल फीस में भी कटौती करने की मांग की गई है।

Related News