भारत के इन 300 शहरों ऐमजॉन पहुँचाने जा रहा दाल-चावल-आटा, जानिए कैसे

img

कोरोना वायरस महामारी के दौरान लोगों से अपील की जा रही है कि लोग ज़रूरी काम से ही घर से बाहर निकले, ऐसे में Amazon.in ने आज अपनी लोकप्रिय सेवा ‘Amazon Pantry’ का विस्‍तार करने की घोषणा की है। आपको बता दें कि अब यह सेवा देशभर के 300 से अधिक शहरों में उपलब्‍ध है।

इनमें इलाहाबाद, अमरेली, बरेली, बेतूल, भोपाल, बूंदी, भंडारा, चुरू, देवगढ़, गोंडा, जम्‍मू, झांसी, कठुआ, कोझीकोड, मालदा, मुरादाबाद, नैनीताल, पठानकोट, राजकोट, शिमला, उदयपुर और वाराणसी सहित अन्‍य शहरों में उपभोक्‍ता अब घर बैठे आसानी से Amazon Pantry के जरिये राशन खरीद सकते हैं।

गौरतलब है कि ऐमजॉन पैंट्री के साथ, उपभोक्‍ता आकर्षक कीमत पर ग्रॉसरी और दैनिक आवश्यकता वाली वस्‍तुओं को खरीद सकते हैं। उपभोक्‍ता ग्रॉसरी और ब्रांडेड एफएमसीजी उत्‍पादों की खरीद पर मासिक 35 प्रतिशत तक की बचत कर सकते हैं। वे 200 से अधिक ब्रांड्स के 3000 उत्‍पादों में से चुनाव कर सकते हैं और केवल 1-2 दिन में अपने घर पर प्राप्‍त कर सकते हैं।

वहीँ बेंगलुरु, दिल्‍ली, मुंबई, चेन्‍नई, हैदराबाद, कोलकाता और पुणे जैसे कुछ चुनिंदा शहरों में उपभोक्‍ता अपनी पैंट्री डिलीवरी के लिए अपनी सुविधानुसार टाइम स्‍लॉट का चयन भी कर सकते हैं।इस विस्‍तार पर बोलते हुए, सौरभ श्रीवास्‍तव, डायरेक्‍टर – कैटेगरी मैनेजमेंट, ऐमजॉन इंडिया ने कहा, “ऐमजॉन में, हम अपने उपभोक्‍ताओं के लिए ‘एवरीथिंग’ और ‘एवरीडे ’ मार्केटप्‍लेस बनने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Related News