img

Knowledge News: ‘पुर’ शब्द किस कारण शहरों और गांवों के आखिरी में होता है सायद आप लोगो में से कई लोगो को न मालूम हो लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि आखिर इसके पीछे क्या बडा राज है वैसे आपको बतादें कि पुर का अर्थ शहर या किला होता है Pur means city or fort यही वजह है कि किसी खास नाम के पीछे ‘पुर’ लगाकर शहर का नाम रख दिया जाता है (Pur means city or fort)

तो इस लिए लगाया जाता है शहरों और गांवों के नाम के आगे ‘पुर’?

आपने ध्यान दिया होगा कि भारत में अधिकतर शहरों या गांवों के नाम के आगे ‘पुर’ Pur means city or fort लगाया जाता है. जैसे रामपुर, जोधपुर, कानपुर, नागपुर, रायपुर, उदयपुर, गोरखपुर, फतेहपुर, हस्तिनापुर, जौनपुर, जयपुर, आदि. हो सकता है आप जहां रहते हो, उस जगह का नाम भी ऐसा ही हो। यानी उसके आगे भी ‘पुर’ लगा हो लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों किया जाता है और आखिर ‘पुर’ का मतलब क्या होता है? अगर नहीं तो आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं।(Pur means city or fort)

दरअसल, हर जगह के नाम के पीछे उससे जुड़ी एक कहानी होती है। वहीं, ‘पुर’ शब्द का अर्थ शहर या किला होता Pur means city or fort है। यही वजह है किसी खास नाम के पीछे पुर लगाकर शहर का नाम रख दिया जाता है। जानकारी के लिए बता दें कि किसी स्थान आदि के लिए पुर का इस्तेमाल लंबे समय से होता आया है। महाभारत काल में इस शब्द का इस्तेमाल हस्तिनापुर के लिए किया गया था।

इसके अलावा बात अगर जयपुर की करें तो इस शहर का नाम राजा जयसिंह के नाम पर पड़ा। राजा जयसिंह ने ही इस शहर को बसाया था जिसके बाद उनके नाम के जय के आगे पुर लगाकर शहर का नाम जयपुर रख दिया गया। वहीं, जानकारों की मानें तो अरबी भाषा में भी इस शब्द का जिक्र है। यही वजह है कि अफगानिस्तान, ईरान में भी कई शहरों के नाम के पीछे पुर लगाया गया है।(Pur means city or fort)

Believe It or Not : इस देश में निकली हुई आदमियों के तोंद मानी जाती है सुंदरता का प्रतीक

दहशत के 20 मिनट: दो साल के मासूम की गर्दन पर रखा चाकू, बोले- शोर मचाया तो काट दूंगा

Kids Monsoon Diet: बच्चों की कमजोर इम्यूनिटी को करना हैं दूर, तो आज से ही खिलाइये ये चीजें

--Advertisement--