img

हमास व इजराइल की जंग जारी है। इस दौरान यहूदी देश ने एक और दुश्मन को धमकी दे दी है। इजरायल ने दुश्मनों को धमकी दी है कि विद्रोही निरंतर लालसागर में इजरायल से जुड़े कार्गो शिप्स पर हमला कर रहे हैं। अगर जल्दी ही यूएन की तरफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तो हम उनका बुरा हाल कर देंगे।

इजरायल के एनएसए ने भी शनिवार को कहा कि अगर अंतरराष्ट्रीय समुदाय हूती विद्रोहियों को रोकने के लिए कदम नहीं उठा सकता तो इजरायल उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तैयार है।

एक मीडिया संस्थान से बातचीत करते हुए एनएसए ने कहा कि इजरायली पीएम ने इजरायली संबंधों के कारण व्यापारिक जहाजों को निशाना बनाने वाले हूती विद्रोहियों को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के साथ साथ यूरोपीय नेताओं से बात की।

उन्होंने कहा, इजरायल इसे रोकने के लिए दुनिया को संगठित होने का कुछ छूट दे रहा है क्योंकि यह एक वैश्विक मुद्दा है। लेकिन अगर दुनिया कोई व्यवस्था नहीं कर सकी तो हम नौसैनिक घेराबंदी हटाने के लिए कार्रवाई करेंगे।

बता दें कि यमन के हूती विद्रोही एक शिया राजनीतिक और सैन्य संगठन हैं जिन्हें ईरान की तरफ से समर्थन हासिल है। 7 अक्टूबर को जब हमास ने इजरायल पर हमला किया तो इनकी समुद्र में हाईजैक की गतिविधियां बढ़ गई। 

--Advertisement--