img

देशभर के सभी रेलवे स्टेशन का ऑडिट किया जाएगा। कुछ इस तरह के निर्देश दिए करेंगे। सेफ्टी और सिक्युरिटी पर जीरो टोलरेंस की नीति होगी।

रेलवे मंत्री का ये निर्देश है बाहर से आई तकनीक की जांच की जाए और तय वक्त में ऑडिट होगा सिक्युरिटी चेक की जाएगी। क्योंकि बालासोर की घटना जो है वो इतनी बडी घटना यहाँ सैकड़ों लोगों ने अपनी अपनी जान गंवा दी।

मंत्री की ओर से जारी लेटर में 14 जून तक का वक्त दिया गया है और कहाँ गया कि देशभर में जितने स्टेशन है जितने रेलवे रूम है। जितने कंट्रोल रूम हैऔर जितने स्टेशनों के बाहर। उनमें जितनी भी मशीनें लगी है उन का ऑडिट किया जाए, उनकी सेफ्टी ऑडिट किया जाए।

क्या वो मशीनें सही से लगी है या नहीं लगी है? क्या उनके लिए जो स्टैंडर्ड्स किए गए हैं, उसके अकॉर्डिंग वो काम कर रहे हैं या नहीं कर रहे हैं? इन सभी की ऑडिट की जाएगी।

--Advertisement--