छत्तीसगढ़ के जिले जशपुर ग्राम पतराटोली चौक के नजदीक आज सवेरे हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक बुरी तरह से घायल हो गया।
जख्मी युवक को सरकारी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। दोनों युवक दुलदुला के रहने वाले थे। घटना दुलदुला थाना क्षेत्र की है। खभर के अनुसार, रिंकू सिंह और उसका साथी संकेत गुप्ता बाइक से अपने घर दुलदुला जा रहे थे, तभी नेशनल हाईवे- 43 पर ग्राम पतराटोली चौक के पास वे सामने से आ रही एक कार से टकरा गए।
बाइक की स्पीड काफी तेज थी। कार से टक्कर के बाद बाइक बेकाबू हो गई और दोनों युवक सड़क पर गिर गए। इसी दौरान हाईवे पर बगल से गुजर रही तेज स्पीड बस ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में रिंकू सिंह बस के पहिए के नीचे आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरे युवक संकेत गुप्ता की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
_953681517_100x75.jpg)
_1894712627_100x75.png)
_132461852_100x75.png)
_17118865_100x75.jpg)
_477207527_100x75.png)