
निबंध लिखना कई बच्चों का शौक होता है, तो कुछ इससे मुंह मोड़ते हैं। इसके साथ ही कुछ तो ऐसी कला दिखाते हैं कि टीचर भी हैरान रह जाते हैं.
दरअसल, अंग्रेजी मीडियम के एक छात्र का हिंदी में लिखा ऐसा ही निबंध इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें उसकी क्रिएटिविटी देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. बच्चे ने मेले के बारे में ऐसी जानकारी दी कि लोग इसमें भविष्य के यूट्यूबर कह रहे हैं। बच्चे के पेपर का स्क्रीनशॉट भूमिका राजपूत नाम की एक्स यूजर ने शेयर किया है, जो खुद को इस टैलेंटेड स्टूडेंट की टीचर बताती है।
शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में बच्चे का 'मेला' पर निबंध पढ़ा जा सकता है, जिसमें उसने लिखा है, मेले में चाट, फुल्की, समोसा बेचने वाली कई दुकानें हैं.. क्या आप कभी मेले में आए हैं? '
आपको बता दें कि ये पोस्ट वायरल होने लगी और मेले पर लिखे इस मजेदार निबंध को पढ़कर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. साथ ही यूजर्स का कहना है कि वह किसी स्टूडेंट की तरह नहीं बल्कि सोशल मीडिया स्टार की तरह दिखते हैं. एक यूजर ने लिखा, 'भविष्य में ये यूट्यूबर जरूर बनेगा।'
--Advertisement--