img

छत्तीसगढ़ संविदा कर्मचारी निरंतर अपनी मांगो को लेकर सरकार के विरूद्ध मोर्चा खोले हुए है। अपनी मांगों को पूरा करने के लिए कर्मचारियों ने घुटनों के बल चलकर संवाद रैली निकाली। इस दौरान हजारों की संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे। इस प्रोटेस्ट के लिए अलग अलग जिलों से हजारों की संख्या में संविदा कर्मचारी रायपुर के तूता पहुंचे।

कर्मचारियों का कहना है कि हमें प्रोटेस्ट करते हुए 20 दिन से ज्यादा हो चुका है, मगर सरकार ने अभी तक हमारी तरफ ध्यान नहीं दिया और न ही हमारी बात सुनी। संविदा कर्मचारियों की मांग है कि सीएम भूपेश बघेल नियमितीकरण को लेकर उनसे बात करें और आगे का फैसला लें। इस दौरान उन्होंने सरकार को तीन दिन के अंदर बातचीत करने का अल्टीमेटम भी दे दिया।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में इस साल चुनाव है। ऐसे में संविदाकर्मियों की मांग है कि भूपेश बघेल की सरकार उन्हें चुनाव से पहले नियमित करके अपना वादा पूरा करे। कर्मचारियों का कहना है कि अगर सरकार उनकी मांग पूरी नहीं करती है तो वह भूपेश बघेल का समर्थन नहीं करेंगे। 

--Advertisement--