img

नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 2019 चुनाव को लेकर बेहद गंभीर है। कल दिल्ली में जन आक्रोश रैली में मोदी सरकार के खिलाफ हुंकार भरने के बाद आज एम्स में आरजेडी प्रमुख लालू यादव का हाल खबर लेने पहुंच गए। इससे यह तो साफ है कि राहुल गांधी बीजेपी के खिलाफ बड़ी रणनीति बनाने में जुट गए है।

राहुल गांधी

एम्स में राहुल गांधी की लालू यादव से मुलाकात

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को दिल्ली स्थित एम्स में RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की है। चारा घोटाला में दोषी लालू यादव फिलहाल स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते एम्स में अपना इलाज करा रहे हैं।

राहुल गांधी-लालू यादव के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई। इस दौरान लालू यादव के जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना करने के साथ ही राहुल ने राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा की।

कांग्रेस और RJD बिहार में सहयोगी पार्टियां हैं। 2015 में कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव का RJD और JDU के साथ मिलकर लड़ा था। अब JDU महागठबंधन से बाहर है। माना जा रहा है कि 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और RJD के बीच गठबंधन तय है।

इससे पहले दिल्ली एम्स जाकर समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव, रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, बीजेपी नेता शत्रुध्न सिन्हा और दूसरे नेता भी लालू प्रसाद से मुलाकात कर चुके हैं।

 

फोटो-एएनआई से साभार

--Advertisement--