ब्रिटेन के सामने आए कोरोना वायरस के नये प्रारूप के बीच वैक्सीनेशन को लेकर चीन, अमेरिका, ब्रिटेन समेत सभी देश चिंतित हैं। भारत ने भी लोगों तक वैक्सीन पहुंचाने को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। हालांकि भारत से पहले चीन, अमेरिका, ब्रिटेन और रूस में वैक्सीनेशन शुरू होने को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए सवाल किया है कि आखिर भारत में वैक्सीनेशन कब शुरू होगा?
राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ‘दुनियाभर में 23 लाख लोगों को अभी तक कोविड वैक्सीन लग चुकी है। चीन, अमेरिका, ब्रिटेन, रूस में टीकाकरण शुरू हो गया है। भारत का नंबर कब आएगा, मोदी जी?’ अपने इस ट्वीट के साथ राहुल ने एक ग्राफ भी शेयर किया है, जिसके मुताबिक चार देशों में कितने लोगों को वैक्सीन लग चुकी है, इसकी जानकारी है जबकि भारत में वैक्सीनेशन का खाता भी नहीं खुला है।
कोरोना की वैक्सीन को लेकर सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि वैक्सीन पर काम चल रहा है और जल्द ही देश में वैक्सीनेशन शुरू होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने भी कहा है कि भारत में जनवरी से टीकाकरण शुरू होगा। सरकार की पहली प्राथमिकता वैक्सीन की सुरक्षा और प्रभावकारिता है।
--Advertisement--