छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज जन्मदिन है। मगर जन्मदिन के दिन ही CM के सलाहकार विनोद वर्मा के आवास पर ईडी ने छापेमारी की। इसके साथ साथ मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा और मनीष बंछोर के घर पर भी ईडी की कार्रवाई हुई। इस कार्रवाई पर भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए थेंक्स कहा।
छापेमारी पर भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा, आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं श्री अमित शाह जी, मेरे जन्मदिन के दिन आज आपने मेरी राजनीतिक सलाहकार एवं मेरी ओएसडी सहित करीबियों के यहां ईडी भेज कर जो अमूल्य तोहफा दिया है इसके लिए बहुत आभार।
हालांकि मुख्यमंत्री बघेल के करीबियों पर ईडी की ये कार्रवाई पहली बार नहीं हुई है। इससे पहले भी कई दफा करीबियों पर ईडी ने एक्शन लिया है। ये छापा कोयला घोटाला और दो हज़ार करोड़ की कथित शराब घोटाला को लेकर बताया जा रहा है। मगर अभी ये साफ नहीं है। महानदी को लेकर भी पिछले तीन दिन से ईडी की जांच चल रही है। ऐसे में इस छापे को कोल स्कैम, शराब घोटाला और महादेव सत्ता से जोड़ा जा रहा है। मगर अभी तक इस बात पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
--Advertisement--