img

जहाँ एक ओर रोजगार को लेकर बड़ी मारा-मारी है वहीँ भारतीय रेलवे (Indian Railways) की तरफ से बम्पर नौकरियों की सूचना आ रही है। स्पेशली उन प्रतियोगी युवाओं के लिए बड़ी खबर है जिनका सपना रेलवे में नौकरी पाने का है। आपको बता दें कि पश्चिम रेलवे (Western Railway) के भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) ने ग्रेजुएट (Graduate) और अंडरग्रेजुएट (Undergraduate) उम्मीदवारों से एनटीपीसी (NTPC) में 121 पदों पर भर्तियां के लिए आवेदन मांगे हैं। अंतिम तिथि 28 जुलाई 2022 है यानि इच्छुक उम्मीदवार उक्त तिथि तक इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इन पदों पर होगी भर्ती

स्टेशन मास्टर (Station master) – 8

सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क (Senior Commercial Cum Ticket Clerk) – 38

सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट (Senior Clerk cum Typist) – 9

कमर्शियल कम टिकट क्लर्क (Commercial cum Ticket Clerk) – 30

एकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट (Accounts Clerk cum Typist) – 8

जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट (Junior Clerk cum Typist) – 28

इतनी होगी सैलरी (salary)

स्टेशन मास्टर (Station Master) – 35,400 रु

सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क (Senior Commercial cum Ticket Clerk) – 29,200 रु

सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट (Senior Clerk cum Typist) – 29,200 रु

कमर्शियल कम टिकट क्लर्क (Commercial cum Ticket Clerk) – 21,700 रु

जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट (Accounts Clerk cum Typist) – 19,900 रु

जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट (Junior Clerk cum Typist) – 19,900 रु

ये है एप्लीकशन प्रोसेस (Application Process)

आपको सबसे पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)  wcr.indianrailways.gov.in पर जाना होगा।

उसके बाद वेबसाइट (Website) के होम पेज के रिक्रूटमेंट (Recruitment) के सेक्शन पर जाकर GDCE Notification No 01/2022 पर क्लिक करना होगा।

उसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन (New Registration) पर क्लिक करके अपनी जानकारी देनी होगी।

फिर इसके बाद उम्मीदवार (Candidate) की फोटो और साइन अपलोड करके एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी।

 

Horoscope : जानिए आज का राशिफल, सरकार की तरफ से लाभ होने के संकेत, अविवाहितो को विवाह के प्रस्ताव मिलेंगे

इस एक्ट्रेस को 25 लाख देकर ये बिजनेसमैन बनाना चाहता है अपनी बीवी, जानिए आखिर क्या है इसकी वजह

Vastu Tips: जीवन में चाहते हैं तरक्की और पैसा तो स्थान विशेष पर न करें ऐसा काम

Natural Stool Softeners: नेचुरल स्टूल सॉफ्टनर जो आपको दिलायेंगे कब्ज से निज़ात, आइये जाने कुछ आसान से उपाय….

--Advertisement--