
नई दिल्ली। अगर आप आज ट्रेन से यात्रा करने कि सोच रहे हैं तो करने वाले हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ लें। आज रेलवे (Railway ) ने अलग-अलग वजहों से कुल 140 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। वहीं कुल 11 ट्रेनों को रिशेड्यूल भी किया है जबकि 16 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। ऐसे में ट्रेन से सफर करने के लिए रेलवे स्टेशन पर जाने से पहले एक बार कैंसिल, रिशेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें। नहीं तो बिना वजह की परेशानी झेलनी पड़ेगी।
गौरतलब है कि इन दिनों देश के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही हैं जिससे कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। इसी कड़ी में ओडिशा में मौसम विभाग में बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ आदिराज्यों में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बाढ़ की वजह रेल संचालन में परेशानी हो रही है। इसके अतिरिक्त मेजर ट्रैफिक ब्लॉक या रेलवे ट्रैक की मरम्मत कि वजह से ट्रेनों को कई बार कैंसिल करना पड़ता है। (Railway )
बता दें कि कैंसिल ट्रेनों की सूची NTES यानी नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम और आईआरसीटीसी (IRCTC) पर अपडेट कर दी जाती है। इसे चले करने के लिए आपको https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। यहां आपको Exceptional Trains के ऑप्शन का चुनाव करके कैंसिल, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की पूरी लिस्ट सदीख जाएगी। (Railway )
ये प्रमुख ट्रेने हैं रद्द
आज के कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट में कई प्रमुख ट्रेनें जैसे शताब्दी, राजधानी, हमसफर एक्सप्रेस भी शामिल हैं। वहीं कई एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों को भी निरस्त किया गया है। कैंसिल ट्रेनों में वर्धा-नागपुर (01374), आसनसोल-बोकारो स्टील (03556), मुरादाबाद-रामनगर (05334) समेत कुल 120 ट्रेनें हैं। वहीं दिल्ली-हरिद्वार एक्सप्रेस स्पेशल (14305), टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस (18601), गाज़ीपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी (14611) समेत कुल 12 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है। (Railway )
COVID-19 : भारत में 24 घंटे में मिले 15754 मरीज, दिल्ली में संक्रमण दर सबसे ज्यादा
--Advertisement--