Rajasthan News: राजस्थान के झोटवाड़ा क्षेत्र में एक 37 वर्षीय सुनार की पत्नी का निधन होने के बाद उसके परिवार ने उसे दोबारा शादी करने के लिए दबाव डाला। सुनार ने एक मैट्रिमोनियल साइट पर रजिस्ट्रेशन कराया और अपनी आय एक करोड़ रुपए बताई।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की सीमा उर्फ निक्की ने उससे संपर्क किया और दोनों ने 23 फरवरी 2023 को शादी कर ली। शादी के बाद सीमा लगभग 5 महीने तक परिवार के साथ रही, मगर 28 जुलाई 2023 को वह ज्वेलरी, पैसे और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गई।
इस दौरान निक्की ने सुनार के ससुर और देवर पर रेप का मामला भी दर्ज कराया। सुनार के परिवार को सीमा पर शक हुआ जब उसकी बेटी को सीमा का फोन मिला, जिसमें लग्जरी कारों के नंबर थे। निक्की ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और जांच में सीमा के पूर्व ठगी के मामलों का पता चला। निक्की ने पहले भी ऐसे ही ठगी के मामलों में शामिल होने की बात कबूल की है।
पुलिस ने बताया कि वो अमीर विधुर की तलाश करती है। शादी करती है और फिर ठगी करके फरार हो जाती है। सीमा ने सुनार पर भी झूठे आरोप लगाने की कोशिश की। अभी इस मामले में जांच जारी है।
--Advertisement--