img

rajasthan news: राजस्थान में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी जंगली जानवर पर काबू पाने के लिए आर्मी को बुलाया गया है. वन महकमा और ग्रामीण जानवरों पर काबू पाने में नाकाम हो गए हैं और अब सेना अपने खास उपकरणों के साथ फ्रंटफुट पर आ गई है. खबर झीलों की नगरी उदयपुर जिले के गोगुंदा इलाके से है. इस इलाके के जंगल में आदमखोर पैंथर ने इंसानों को मारना शुरू कर दिया है. महज 2 दिन में इसने तीन लोगों को जंगल में घसीटकर खा लिया।

खौफ में उदयपुर के कई गांव

प्रशासनिक अधिकारी डॉ. नरेश सोनी ने बताया कि शुक्रवार देर रात छाला गांव में सेना की एक छोटी टुकड़ी बुलाई गई है। आठ जवान विशेष उपकरणों के साथ पहुंचे हैं। पैंथर गांव के पास 5 किलोमीटर के क्षेत्र में दो दिन के अंदर दो पुरुष और एक महिला को मार चुका है। इनके शरीर के कई अंग खा चुका है। इसी पैंथर ने करीब 12 दिन पहले भी वहां से गुजर रही एक महिला को जंगल में खींचकर मार डाला था। दो दिन बाद उसके परिजनों को उसके शरीर में सिर्फ हड्डियां ही मिल पाई थीं।

सेना के अलावा उदयपुर, जोधपुर और राजसमंद जिलों से वन विभाग के अधिकारी भी इस पैंथर को काबू करने के लिए आए हैं। तलाशी अभियान जारी है। 
 

--Advertisement--