img

पिथौरागढ़ पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लाखों रुपयों के अवैध शराब का जखीरा 121 पेटी शराब के साथ एक तस्कर को अरेस्ट किया है।

बता दें, अवैध तरीके से पिकअप में परिवहन की जा रही कुल 121 पेटी शराब के साथ एक अभियुक्त को अरेस्ट कर वाहन भी सीज कर लिया गया है। जिसमें बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग नौ लाख रुपए आंकी गई है।

वहीं जानकारी के लिए बता दे पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेश अनुसार धारचुला के क्षेत्राधिकारी परवेज अली की निगरानी में जिले के अंतर्गत नशे की प्रवृत्ति पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए अवैध मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी करने वाले पर सतर्क निगरानी रखते हुए कड़ी कार्रवाई किए जाने के क्रम में प्रभारी थानाध्यक्ष मुनस्यारी बीसी मासीवाल के नेतृत्व में अपर उप निरीक्षक कृपाल सिंह पटवाल और उनके साथियों की ओर से मुखबीर की सूचना पर आईटीबीपी बैंड मुनस्यारी के पास चेकिंग के दौरान पिकअप को रोककर चेक किया गया।

जिसमें वाहन चालक हरीश राम जो कि गांव का रहने वाला है। उसके कब्जे से कुल 121 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब और बीयर जिसमें 67 पेटी बीयर के साथ 54 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। बता दें पुलिस टीम की ओर से अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना मुनस्यारी में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर शराब परिवहन में प्रयुक्त पिकअप को भी सीज कर लिया गया है। 

--Advertisement--