gold and silver prices : सोना के रेट में तेजी से बढ़ोत्तरी, चांदी की भी कीमतें चमकी

img

gold and silver prices : अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई तेजी से घरेलू बाजार में सोना-चांदी के बढ़ गए। इस त्योहारी सीजन में उपभोक्ताओं को महंगा सोना-चांदी खरीदीना पड़ रहा है। बता दें की इंदौर में सोना नकदी में 52600 व चांदी 59200 रुपए के स्तर पर पहुंच गए है। (gold and silver prices)

सोना में 100 रुपए प्रति दस ग्राम तो चांदी में 800 रुपए किलो की आई तेजी (gold and silver prices)

शनिवार बंद भाव के मुकाबले सोना में 100 रुपए प्रति दस ग्राम तो चांदी में 800 रुपए किलो की तेजी आई है। कॉमेक्स पर सोना ऊपर में 1786.50 डॉलर प्रति औंस जाने के बाद यह 1784.10 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी ऊपर में 20.41 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया बाद में यह 20.26 डॉलर प्रति औंस पर रही। (gold and silver prices)

इंदौर सराफा बाजार बंद भाव में : (gold and silver prices)

सोना कैडबरी (99.50) 52200 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) 59100 रुपए प्रति किलो रही। आरटीजीएस में सोना कैडबरी 53400 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 59100 रुपए किलो रही। चांदी सिक्का 750 रुपए प्रति नग रहा। (gold and silver prices)

एमसीएक्स पर सोना-चांदी तेज (gold and silver prices)

एमसीएक्स वायदा कारोबार पर सोमवार को सोने के भाव 97 रुपये उछलकर 52,490 रुपये प्रति दस ग्राम की दर पर कारोबार कर रहा है। इससे पिछले कारोबारी सेशन में सोना 52,393 रुपये प्रति दस ग्राम की दर पर कारोबार कर रहा था। एचडीएफसी सिक्योरिटी के अनुसार रुपये में गिरावट और अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में उछाल के कारण सोने की कीमतों में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली। (gold and silver prices)

सोमवार को चांदी की कमतों में भी बढ़ोतरी दिखी (gold and silver prices)

चांदी 527 रुपये उछल कर 58,465 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर कारोबार कर रही है। इसस पिछले कारोबारी सेशन में चांदी 57,938 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर बिक रही थी। बता दें कि सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 22 पैसे कमजोर होकर 79.46 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें सोना मजबूत होकर 1786 अमरीकी डॉलर प्रति औंस की दर पर कारोबार कर रहा है। (gold and silver prices)

Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की अपनी इंट्री लेवल बाइक, देखें क्या है खास

Vidur Niti: इंसान को जीवन भर सफल नहीं होने देती ये 4 गलतियां, आप करने से बचें

Astro: जल्द शादी करने और मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए अपनाएं ये उपाय

 

Related News